Accident
कोटद्वार में बरातियों की मैक्स खाई में गिरी: दर्दनाक हादसे में दो की मौत…..
कोटद्वार – उत्तराखंड के कोटद्वार में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब जयहरीखाल विकासखंड के नौगांव में बरातियों से भरी एक मैक्स खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार शाम लगभग छह बजे हुई। मैक्स बसड़ा गांव से बरातियों को गुनियाल गांव वापस लाने के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक शॉर्टकट संपर्क मार्ग से लौट रहा था, जबकि अन्य बराती पहले ही अन्य वाहनों से अपने घर पहुंच चुके थे।
घायलों को खाई से निकालने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। गांव में इस हादसे से कोहराम मच गया है, और सभी लोग शोक में डूबे हुए हैं।
#Max, #wedding, #procession, #fellintoditch, #Kotdwar, #two, #dead, #nine, #injured, #tragic, #accident