Dehradun
मायावती ने देहरादून में मदरसों की सीलिंग पर उठाए सवाल, धामी सरकार को दी नसीहत…
देहरादून: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 11 प्राइवेट मदरसों को सील करने के धामी सरकार के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई से धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंच सकता है और सरकार को ऐसी द्वेषपूर्ण व गैर-सेक्युलर कदमों से बचना चाहिए।
उन्होंने कहा, “उत्तराखंड सरकार द्वारा पहले कुछ मजारों और धार्मिक स्थलों को ध्वस्त करने के बाद अब मदरसों को सील किया जा रहा है, जो कि समाज में धार्मिक असहमति और तनाव को बढ़ावा दे सकता है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया जा रहा है जब समाज में समरसता और भाईचारे की आवश्यकता है।”
मायावती ने इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से आगामी 15 मार्च को कांशीराम की जयंती को मिशनरी भावना के साथ मनाने की अपील की। इस अवसर पर मायावती लखनऊ स्थित ‘बहुजन समाज प्रेरणा केन्द्र’ में भी पहुंचीं, जहां उन्होंने अस्थि कलश का निरीक्षण किया और पार्टी के कार्यक्रमों का जायजा लिया।