Udham Singh Nagar

रुद्रपुर में महापौर और जिलाधिकारी ने मनाई सरदार पटेल की जयंती, एकता की ली शपथ!

Published

on

रुद्रपुर: जनपद में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूम-धाम से मनाई गई। जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में प्रातः लोह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर मेयर विकास शर्मा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया वह अन्य महानुभावों द्वारा पुष्प माला व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये व सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे के नारे लगाए। यूनिटी मार्च पटेल पार्क से जगतपुरा रोड़, हाईवे होते हुए स्टेडियम तक पदयात्रा निकाली गई, जिसको पटेल पार्क से हरी झंडी दिखा कर अतिथयों द्वारा रवाना किया गया।

जिलाधिकारी ने पटेल पार्क में मौजूद सभी को एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्र पुरुष थे। उन्होंने भारत को नई दिशा दी, उन्होंने एक राष्ट्र श्रेष्ठ राष्ट्र संकल्पना को साकार किया व 565 रियासतों को मिलाकर मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके जीवन व कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए व देश राष्ट्र हित में कार्य करने की अपील भी की। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने लोह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिला कार्यालय के कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में ए0एन0झा कॉलेज के छात्र दिनेश सिंह व ऑक्सफोर्ड एकेडमी की वैभवी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवनी पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version