देहरादून: अब तक की मतगणना के अनुसार, भाजपा के सौरभ थपलियाल ने कांग्रेस के उम्मीदवार विरेन्द्र पोखरियाल को 11,514 वोटों से पीछे छोड़ते हुए बढ़त बनाई है।
- सौरभ थपलियाल (भा.ज.पा.): 30,386 वोट
- विरेन्द्र पोखरियाल (कां.ग्रेस): 18,872 वोट
भा.ज.पा. प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने अब तक लगभग 11,514 वोटों की बढ़त बना ली है, जबकि कांग्रेस के विरेन्द्र पोखरियाल पीछे हैं। मतगणना के परिणामों में अब भी बदलाव की संभावना बनी हुई है।
#DehradunMunicipalCorporation, #SaurabhThapliyal, #BJPCandidate, #VoteCounting, #MayoralElection