Dehradun
राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को जल्द मिलेगा इनाम, शासन ने जारी किए 15 करोड़ रुपये…
देहरादून – 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। शासन ने उनकी नगद इनाम राशि के लिए 15 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। यह जानकारी खेल मंत्री रेखा आर्या ने दी।
रेखा आर्या ने बताया कि खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए इस बार इनाम राशि को दोगुना किया गया है। अब तक किसी भी राज्य ने राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को इतनी बड़ी राशि नहीं दी है। उन्होंने बताया कि लगभग 240 खिलाड़ी, व्यक्तिगत और टीम इवेंट्स में प्रदेश के लिए पदक जीत चुके हैं।
मंत्री ने कहा कि इस प्रस्ताव को उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष कैबिनेट बैठक में रखा था, जिस पर तुरंत कार्रवाई की गई। जल्द ही एक सम्मान समारोह आयोजित कर इन खिलाड़ियों को इनाम राशि सौंपी जाएगी। इसके साथ ही पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया भी जारी है।
#UttarakhandSports #NationalGames2024 #CashPrizeAthletes #MedalWinnersReward #RekhaAryaAnnouncement