Uttarakhand

मेनका गुंज्याल ने बर्फीली वादियों में किया कमाल , खेलो इंडिया विंटर गेम्स में जीता स्वर्ण पदक….

Published

on

पिथौरागढ़ : जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में चल रहे पाँचवें चरण के खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में उत्तराखंड की स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया। इस शानदार उपलब्धि के बाद उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के गूंजी गांव की रहने वाली मेनका ने बर्फीली वादियों में अपना कौशल साबित करते हुए गोल्ड मेडल जीता।

गुलमर्ग में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, लद्दाख, महाराष्ट्र, भारतीय सेना और आईटीबीपी सहित अन्य राज्यों की टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। रविवार को हुए स्की पर्वतारोहण इवेंट में महिला वर्ग में मेनका ने शानदार प्रदर्शन किया और स्प्रिंट स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।

मेनका गुंज्याल के इस विजयी प्रदर्शन से उत्तराखंड में उत्साह का माहौल है, खासकर पहले ही दिन स्वर्ण पदक मिलने के बाद अन्य एथलीटों से भी अच्छे परिणामों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। एडवेंचर एसोसिएशन ऑफ जोशीमठ के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय स्कियर विवेक पंवार ने भी कहा कि उत्तराखंड को इन एथलीटों से बड़ी उम्मीदें हैं और मेनका की उपलब्धि ने नई प्रेरणा दी है।

मेनका गुंज्याल का यह पदक उत्तराखंड के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे पूर्व भी मेनका ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीते हैं। खासकर पिथौरागढ़ जनपद के लिए यह एक बड़ी गौरव की बात है।

सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया के निदेशक जगत मर्तोलिया ने भी मेनका की सराहना की और कहा कि मेनका आज भी अपनी मातृभूमि से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने धारचूला और मुनस्यारी विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों के कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है, जो उन्हें और अन्य युवाओं को प्रेरित करता है।

 

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version