Dehradun
मौसम विभाग का अलर्ट : 18 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज , हल्की बारिश की संभावना…
देहरादून : उत्तराखंड में इन दिनों शीतलहर से ठंड का कहर जारी है, और बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने से कतराते नजर आ रहे हैं। आवश्यक कार्यों के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है और यातायात प्रभावित हो रहा है।
मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राजधानी देहरादून में आसमान साफ रहेगा, और तापमान लगभग 25°C (अधिकतम) और 9°C (न्यूनतम) रहने का अनुमान है। हालांकि, विभाग ने बारिश को लेकर कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, 18 जनवरी से मौसम में फिर से बदलाव हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप ठंड में और इजाफा हो सकता है। इसके साथ ही, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जैसे मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का असर बढ़ सकता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो रही है और वाहन चालक लाइट जलाकर सावधानी से यात्रा कर रहे हैं।