Dehradun
जौलीग्रांट से दो धामों के लिए उड़ान भरेगा एमआई-17 हेलिकॉप्टर, शनिवार से शुरू होगी सेवा…
ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जौलीग्रांट स्थित हेलिपैड से शनिवार से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए एमआई-17 हेलिकॉप्टर उड़ान भरेगा। इस सेवा का संचालन रुद्राक्ष एविएशन द्वारा किया जा रहा है, और हेलिकॉप्टर जौलीग्रांट पहुंच चुका है।
कंपनी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 7 बजे पहले 20 श्रद्धालुओं का जत्था दो धामों के लिए रवाना होगा और दर्शन के बाद लौट आएगा। यदि मौसम ठीक रहा तो हेलिकॉप्टर एक दिन में दो बार उड़ान भरेगा।
रुद्राक्ष एविएशन ने श्रद्धालुओं के लिए दो प्रकार की यात्रा सुविधाएं दी हैं—एक दिन में दर्शन कर लौटने की सुविधा और रात्रि विश्राम के साथ यात्रा। कंपनी ने बताया कि 20 जून तक की 80% बुकिंग पहले ही पूरी हो चुकी है।
कंपनी के प्रबंधक पीके छाबरी ने बताया कि उड़ान से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हेलिपैड पर सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग, फायर उपकरण और अन्य व्यवस्थाएं भी लगा दी गई हैं।
#CharDhamHelicopter #RudrakshAviation #JollygrantHeliService #MI17Helicopter #UttarakhandYatra