Chamoli
जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में खनिज फाउंडेशन निधि बैठक, 24 प्रस्तावों को मिली स्वीकृति !
देहरादून: जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि की प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु विभागों से प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा की गई और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर सहमति दी गई।
बैठक में विभागों द्वारा 24 प्रस्ताव रखे गए, जिनमें उच्च प्राथमिकता क्षेत्र से जुड़े 200.28 लाख के 17 प्रस्ताव और अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र के 215.25 लाख के 07 प्रस्ताव शामिल थे। इन प्रस्तावों में शिक्षा, ग्रामीण निर्माण और सिंचाई विभाग के कार्याे को मंजूरी दी गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया को पूरा करते हुए कार्यों की शुरुआत की जाए और कार्यों के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए जनपद के होनहार बच्चों को चयनित कर ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि सीमांत क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा की तैयारी का अवसर मिल सके। इसके अलावा, जीर्णशीर्ण विद्यालय भवनों की मरम्मत शीघ्र की जाए और कक्षाएं उनमें न चलने दी जाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएस खाती, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत, लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अला दिया, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद नेगी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
#DistrictMagistrate, #MineralFoundationTrustFund, #ProposalApproval, #Education&HealthProjects, #InfrastructureDevelopment