Dehradun
विकासनगर में शरारती तत्वों ने रेस्टोरेंट में लगाई आग, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा…..
विकासनगर : विकासनगर में स्थित एक रेस्टोरेंट में होली के दिन शरारती तत्वों ने आग लगा दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सूचना के अनुसार, होली के त्योहार के दौरान जब पूरा क्षेत्र रंगों में रंगा हुआ था और लोग खुशी में मशगूल थे, तभी रेस्टोरेंट में आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और रेस्टोरेंट के सारे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग घबराकर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना देने में जुट गए।
दमकल टीम के मौके पर पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक रेस्टोरेंट का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। पुलिस के मुताबिक, रेस्टोरेंट के स्वामी ने दो शरारती तत्वों के खिलाफ तहरीर दी है और मामला दर्ज कर लिया गया है। विकासनगर कोतवाल राजेश शाह ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।