Chamoli
श्रद्धालुओं को ठगने बद्रीनाथ पहुंचा मोबाइल माफिया गैंग , पुलिस ने 6 को रंगे हाथों पकड़ा…
बद्रीनाथ: तीर्थनगरी बद्रीनाथ में एक बड़े मोबाइल फोन धोखाधड़ी गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। बद्रीनाथ पुलिस ने मध्य प्रदेश से आए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 नकली मोबाइल फोन और फर्जी बिल बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को झांसा देकर अपनी मजबूरी का हवाला देते थे और छेड़छाड़ किए गए या नकली मोबाइल फोन ऊंचे दामों पर बेचते थे। कुछ मामलों में फोन को असली ब्रांड का दिखाने के लिए फर्जी बिल और पैकेजिंग का सहारा लिया जाता था।
बद्रीनाथ थाना पुलिस ने इनपर नजर रखते हुए एक अभियान के तहत इन्हें पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे धोखाधड़ी की नीयत से तीर्थस्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
बद्रीनाथ थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं। इनके पास से 14 नकली मोबाइल, फर्जी बिल और कुछ नकद भी बरामद किया गया है। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।”
पुलिस ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अपील की है कि कोई भी मोबाइल या कीमती सामान असंगठित स्रोतों से न खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
#BadrinathMobileScam #FakePhoneRacketUttarakhand #MobileFraudGangArrested #MadhyaPradeshFraudstersinBadrinath #FakeMobileSales Scam