देहरादून: चारधाम यात्रा में इस बार तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। पहली बार केदारनाथ धाम में 17 बेड का आधुनिक अस्पताल तैयार किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम सहित यात्रा मार्गों पर मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है। 50 वर्ष से अधिक आयु के तीर्थयात्रियों की स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी।
केदारनाथ में आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल
केदारनाथ में बन रहा 17 बेड का अस्पताल दो मंजिला होगा, जिसमें एक्सरे, ब्लड टेस्ट, ईसीजी, मल्टी पैरामॉनीटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ऑर्थो विशेषज्ञों की भी तैनाती की जाएगी। अस्पताल का कार्य अंतिम चरण में है और यात्रा शुरू होने से पहले संचालन शुरू हो जाएगा।
फाटा और पैदल मार्ग पर भी मजबूत मेडिकल इंतजाम
फाटा अस्पताल में ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ और एक्सरे की सुविधा होगी। केदारनाथ के पैदल मार्ग पर 12 चिकित्सा इकाइयों में प्रशिक्षित चिकित्सक और फार्मेसिस्ट तैनात रहेंगे। 12 हेलिपैड और पार्किंग स्थलों पर स्क्रीनिंग टीमें लगाई जाएंगी।
गंगोत्री और यमुनोत्री में 28 अप्रैल से डॉक्टर तैनात
गंगोत्री और जानकीचट्टी जैसे स्थानों पर 28 अप्रैल से डॉक्टर और सहायक कर्मचारी रोस्टर के आधार पर तैनात होंगे। यात्रा मार्गों पर 108 एंबुलेंस भी सक्रिय रहेंगी।
चारधाम मार्ग पर 70 डॉक्टर पहले से तैनात हैं। अन्य जिलों से विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी रोटेशनल आधार पर भेजा जाएगा। इसके अलावा 121 स्टाफ नर्स, 26 फार्मासिस्ट, 309 ऑक्सीजन बेड, 6 ICU बेड, एक ब्लड बैंक और दो ब्लड स्टोरेज यूनिट भी तैयार किए गए हैं।
पुराने मेडिकल रिलीफ पोस्ट के साथ-साथ गौचर, लांगसू, मंडल, कटोरा और हनुमान चट्टी में नए MRP खोले जाएंगे। बदरीनाथ धाम में स्वामी विवेकानंद संस्था की ओर से अलग स्क्रीनिंग सेंटर भी संचालित किया जाएगा।
बहुभाषी हेल्थ एडवाइजरी और होर्डिंग्स
श्रद्धालुओं को 13 भाषाओं में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए QR कोड युक्त बहुभाषी एडवाइजरी तैयार की गई है, जो होटल, रेस्टोरेंट और पार्किंग स्थलों पर उपलब्ध रहेगी। यात्रा मार्गों पर बड़े होर्डिंग्स से भी जागरूकता फैलाई जाएगी।
खाद्य गुणवत्ता की होगी जांच, बिना लाइसेंस विक्रेताओं पर कार्रवाई
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की निगरानी की जाएगी। बिना पंजीकरण खाद्य विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एक मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन को भी तैनात किया गया है जो मौके पर ही खाद्य सैंपलों की जांच करेगी।