Crime
सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के रूपये व मोबाइल हुआ चोरी, स्टाफ पर लगाया आरोप।
रुड़की – रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज़ो के समान की कोई गारंटी नही है क्योंकि अब अस्पताल में मरीजों का सामान चोरी होने लगा है। देर रात मरीज़ो के तीमारदारों के मोबाइल फोन और रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। वही भर्ती मरीजों के परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर चोरी करने का आरोप लगाया है। अस्पताल के सीएमएस ने पूरे प्रकरण की जांच का आश्वासन दिया है।
इस पूरे मामले में अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल का कहना है कि उनके पास अभी तक लिखित में कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी यहां कई बार चोरी हो चुकी है लेकिन पुलिस के द्वारा छानबीन करने के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया। उन्होंने कहा कि हमारे यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं अगर पुलिस चाहे तो आकर जांच कर सकती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अस्पताल में किसी तरह की सिक्योरिटी नहीं होती साथ ही सीमित स्टाफ मरीजों की देखभाल के लिए होता है। इस मामले में पुलिस को ध्यान देना चाहिए जिससे असामाजिक तत्व अस्पताल में प्रवेश न कर सके।