Crime

सतपुली में जेसीबी से हत्या: बकेट से युवक की जान लेने वाला ऑपरेटर फरार, पुलिस की दबिश जारी!

Published

on

सतपुली (पौड़ी गढ़वाल): थाना सतपुली क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां जेसीबी ऑपरेटर ने बकेट से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। यह घटना 7 जून की रात लगभग 11:30 बजे की है, जब सुमन देवरानी, निवासी सतपुली, अपने साथी रजनीश जुयाल के साथ गुमखाल से लौट रहे थे।

जेसीबी ऑपरेटर से बहस के बाद हमला

मल्ली सतपुली के पास उस वक्त सड़क कटिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर सुमन और जेसीबी ऑपरेटर के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर ऑपरेटर ने जेसीबी बकेट से सुमन देवरानी पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ऑपरेटर मौके से फरार हो गया।

आरोपी की पहचान और केस दर्ज

पुलिस ने आरोपी की पहचान प्रवीण सिंह, निवासी जोशीमठ, चमोली के रूप में की है। थाना सतपुली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पौड़ी क्षेत्राधिकारी त्रिवेन्द्र सिंह राणा के अनुसार, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच और साक्ष्य जुटाए हैं।

गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं और लगातार दबिश दी जा रही है। क्षेत्र में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है और लोग जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े – कोटद्वार में सड़क चौड़ीकरण के दौरान युवक की पोकलेन से कुचलकर हत्या, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार !

#JCBmurderUttarakhand #OperatorFugitive #RoadDisputeKilling

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version