Dehradun
13 दिन बाद समाप्त हुआ मसूरी में पटरी व्यापारियों का धरना, पालिकाध्यक्ष के आश्वासन के बाद लिया फैसला
Mussoorie News : मसूरी में बीते 13 दिनों से मसूरी में शहीद स्थल पर चल रहे पटरी व्यापारियों का धरना खत्म हो गया है। व्यापारियों ने पालिकाध्यक्ष के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करने का फैसला लिया है।
13 दिन बाद समाप्त हुआ मसूरी में पटरी व्यापारियों का धरना
मसूरी में शहीद स्थल पर पिछले 13 दिनों से चल रहा पटरी व्यापारियों का धरना आखिरकार समाप्त हो गया। धरना समाप्त होने की बड़ी वजह पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी का हस्तक्षेप और संवाद रहा। पालिका अध्यक्ष स्वयं धरना स्थल पर पहुंचीं और पटरी व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। जिसके बाद पटरी व्यवसायियों ने धरना समाप्त करने का फैसला लिया है।
Table of Contents

माल रोड पर नहीं बल्कि किसी औऱ जगह लगाई जाएगी पटरी
धरना समाप्त कराने में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके सहयोग से प्रशासन और पटरी व्यापारियों के बीच बातचीत का रास्ता निकला। पालिका अध्यक्ष ने साफ कहा कि Mussoorie की माल रोड पर पटरी नहीं लगेगी।
लेकिन नियमों के अनुसार पात्र पटरी व्यापारियों को स्थायी और सुरक्षित स्थान पर व्यवस्थित किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जहां भी व्यापारियों को बसाया जाएगा, वो जगह परमानेंट होगी और वहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
नया वेंडर जोन होगा सुविधाओं से लैस
मीरा सकलानी ने कहा कि मसूरी में बनने वाले नए वेंडर जोन में पानी, शौचालय और अन्य जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी। इन्हें छोटे बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा। ताकि व्यापारियों की रोजी-रोटी बनी रहे।
उन्होंने कुछ राजनेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कई लोगों ने केवल राजनीति की, लेकिन ठंड में धरने पर बैठे व्यापारियों के साथ कोई नेता खड़ा नहीं हुआ। पटरी व्यापारियों के अध्यक्ष रामकिशन राय ने बताया कि पालिका अध्यक्ष के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया है। अगली टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में व्यापारियों की बात रखी जाएगी।