खटीमा – असम से चार दिन पहले एक इन्सास राइफल, 60 कारतूस और चार मैगजीन लेकर फरार हुए बंगाल इंजीनियरिंग के जवान सूरज जोशी को पुलिस ने खटीमा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने जवान के पास से सभी हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक, नायब सूबेदार रवींद्र सिंह यादव ने 5 अक्टूबर 2024 को थाना बोरपत्थर, जिला कर्बी एंग्लांग, असम में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि जवान सूरज जोशी ने ईएमई बटालियन की इन्सास राइफल और 60 राउंड कारतूस लेकर गाड़ी से कूदकर फरार हो गया था।
गिरफ्तारी की प्रक्रिया
8 अक्टूबर को पुलिस को सूरज जोशी के खटीमा क्षेत्र में होने की सूचना मिली। इसके बाद, खटीमा पुलिस ने सुरागकसी शुरू की। मंगलवार की रात को पुलिस ने आरोपी को खटीमा चौराहे के निकट एक होटल के कमरा नंबर 201 से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने सूरज जोशी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की। सूचना मिलने पर बनबसा, चंपावत से सेना के अधिकारी भी पहुंचे और आरोपी से जानकारी जुटाई।
पूछताछ और जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्मी इंटेलिजेंस, आईबी और एलआईयू ने भी सूरज जोशी से पूछताछ की। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि जवान को न्यायालय में पेश किया गया है।
सीओ विमल रावत ने पुष्टि की कि आरोपी जवान को देर रात होटल से गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ असम के बोरपत्थर थाने में रिपोर्ट दर्ज है, और असम पुलिस उसकी रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन कर सकती है।
व्यक्तिगत जानकारी
आरोपी सूरज जोशी ने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन गेम में पैसे हार गया था और इस कारण वह परेशान था। उसने ऋण भी लिया हुआ था। सूरज जोशी 2020 में बीईजी रुड़की (बंगाल इंजीनियर) में भर्ती हुआ था और वर्तमान में उसकी पोस्टिंग असम में थी। उसकी उम्र 24 वर्ष है और उसने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है।
सुरक्षा चिंताएं
सूत्रों के मुताबिक, खटीमा क्षेत्र के पास नेपाल की खुली सीमा होने के कारण मामला गंभीर हो सकता है, जिस कारण जांच एजेंसियां सक्रिय हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और क्षेत्र की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है।
#FugitiveSoldier, #OnlineGame, #INSASRifle, #Arrest, #Khatiima, #udhamsinghnagar, #khatima, #uttarakhand