Accident
नैनीताल: मुकदमे की पैरवी कर लौटते वक्त हादसे में अधिवक्ता की मौत, पशु को बचाते हुए हुई दुर्घटना !
नैनीताल: नैनीताल से मुकदमे की पैरवी कर राजस्थान लौट रहे 43 वर्षीय अधिवक्ता जयंत की कार रामपुर रोड पर एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गुरुवार रात साढ़े बारह बजे के करीब हुई।
जयंत, जो राजस्थान के बीकानेर जनपद के कोटा थाना क्षेत्र के गंगा सागर मार्ग निवासी थे, किसी मुकदमे के सिलसिले में नैनीताल हाईकोर्ट आए थे। अपना काम निपटाकर वे बृहस्पतिवार देर शाम नैनीताल से अपने घर लौट रहे थे। जब वह रामपुर रोड स्थित बैल बाबा स्थान के पास पहुंचे, तभी उनके वाहन के सामने अचानक कोई छुट्टा पशु आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
हादसे के बाद, पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन जयंत की गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुक्रवार को उनके परिवार के सदस्य शव लेकर राजस्थान के लिए रवाना हो गए।