Haridwar

National Games: राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में हरिद्वार के चार खिलाड़ियों का चयन, दमदार प्रदर्शन की उम्मीद !

Published

on

हरिद्वार: राष्ट्रीय खेलों में कुश्ती प्रतियोगिता में हरिद्वार के चार बेटे-बेटियां अपने दांव दिखाएंगे। इसमें दो बेटे और दो बेटियों का चयन किया गया है। ये खिलाड़ी फ्री स्टाइल और महिला कुश्ती में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे।

वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में 10 से 13 फरवरी तक कुश्ती की स्पर्धा शुरू होगी। इसमें उत्तराखंड की 18 सदस्य महिला और पुरुष टीम का चयन किया गया है, जिसमें हरिद्वार जनपद के चार खिलाड़ी शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों का चयन:

  • पुरुष वर्ग में रुड़की के मोहित कुमार नौटियाल (57 किलोग्राम भार वर्ग) और शुभम (86 किलोग्राम भार वर्ग), जो फ्री स्टाइल कुश्ती में अपने दांव आजमाएंगे।
  • महिला वर्ग में रुड़की क्षेत्र की इमलीखेड़ा की प्राची सैनी (53 किलोग्राम भार वर्ग) और हरिद्वार पुलिस में तैनात रजनी बिष्ट (76 किलोग्राम भार वर्ग) कुश्ती में भाग लेंगी।

रुड़की के दोनों बेटे भारतीय परंपरा की फ्री स्टाइल कुश्ती में भाग ले रहे हैं, जो भारत के गांवों में खेली जाने वाली पारंपरिक कुश्ती की तरह होती है। इसमें खिलाड़ी किसी भी दिशा से प्रतिद्वंद्वी को पकड़ कर उसे चित कर सकते हैं, जो इसे एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक खेल बनाता है।

हरिद्वार में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में कुश्ती के खिलाड़ी पदक लाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। कुश्ती में पदक की उम्मीद जताई जा रही है, जो राज्य और खिलाड़ियों के लिए गर्व का कारण बनेगा। खिलाड़ियों का लक्ष्य है कि वे अपनी मेहनत और कौशल से राज्य को पदक दिलाएं और धर्मनगरी का नाम रोशन करें।

 

 

 

 

 

 

#Wrestlingcompetition, #Nationalgames, #Haridwarathletes, #Freestylewrestling, #Medalhopes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version