Dehradun

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का स्वागत, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर डीपी बदलने का किया आग्रह…..

Published

on

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में आगामी राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के संदर्भ में प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे सामूहिक रूप से देवभूमि आ रहे खिलाड़ियों का स्वागत करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी (प्रोफ़ाइल पिक्चर) पर राष्ट्रीय खेलों का लोगो लगाकर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन में अपना योगदान दे सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी का जो सम्मान प्राप्त हुआ है, वह ऐतिहासिक है। आगामी राष्ट्रीय खेलों में देशभर के विभिन्न राज्यों से लगभग 10,000 खिलाड़ी देवभूमि आ रहे हैं। हम सबका यह कर्तव्य है कि हमारी ‘अतिथि देवो भवः’ की संस्कृति का पालन करते हुए, इन सभी खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत करें।”

उन्होंने जनता से निवेदन किया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वे इन खेलों को विशेष और ऐतिहासिक बनाने में योगदान दें और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी पर राष्ट्रीय खेलों का लोगो लगाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य की जनता सामूहिक रूप से खिलाड़ियों का स्वागत करेगी और इस आयोजन को यादगार बनाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन का भी उल्लेख करते हुए कहा कि “21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बनेगा” और राष्ट्रीय खेलों का आयोजन इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य से आने वाले खिलाड़ी अपने साथ बेहतर यादें और अनुभव लेकर जाएंगे, और इस आयोजन से राज्य की प्रतिष्ठा में चार चाँद लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version