Uttarakhand

सड़क कम्पनी की लापरवाही: सड़क चौड़ीकरण से धसने लगा गांव, सीएम पोर्टल पर की शिकायत नही हो पाई कार्यवाई।

Published

on

उत्तरकाशी – जनपद उत्तरकाशी बृहमखाल क्षेत्र मे रानी कंन्टरक्सन कम्पनी की बडी लापरवाही सामने आ रही है। कम्पनी द्वारा यमनोत्री राष्टीय राजमार्ग पर कार्य किया जा रहा है, ऐसे में कम्पनी द्वारा सडक कटिंग के दौरान पनोथ गांव का मेन रास्ता ही हटा दिया गया है जिसके चलते गांव के मकान धसने शुरू हो गये है। गाँव धसने के कारण लोग पलायान करने को मजबूर हो रहे है, लेकिन सरकार इनकी सुध नही ले रही है।


हालात यह हो चुके है की जनपद उत्तरकाशी के पनोथ गांव के निवासियों को तिरपाल से मकानों को ढकना पड़ रहा है ताकि बारिश का पानी इनके मकानों के अंदर न धुसे इस वजय से गाँव वाले तिरपाल का सहारा लेने को मजबूर हो रहे है ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योकि सडक कटिंग के दौरान कार्यदाई संस्था ने इस गांव को मजबूती देने वाली पहाडी को काट दिया है जिस कारण यहां के मकान धंस रहे है अगर थोडी सी भी बारिश होती है तो यहा बडी बडी दरारे पड जाती है।


वीओ- दो साल पहले यहां रानी कंन्टरक्सन कम्पनी ने कार्य सुरू किया था पर कम्पनी की लापरवाही से अब यह गांव उजडने की कगार पर है ग्रामीणो का आरोप है कि जनपद के अधिकारियों को कई बार लिखित रूप से अवगत कराया गया इसके बाबजूद भी यहां पर कोई बचाव कार्य नही हुए है जिसके बाद सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर भी मामला दर्ज किया गया पर समस्य का समाधान नही हो पा रहा है। वर्तमान मे कही मकान टूटने की कगार पर है बच्चो को स्कूल भेजने मे अभिभावक डर रहे है क्योकि स्कूल का रास्ता भी टूट चुका है। कई  बच्चे चोटिल हो चुके है। अब सवाल यह उठता की ऐसे मे अगर कोई बडी दुर्घटना हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version