Crime

देहरादून में साइबर ठगी का नया मामला , एक युवती से 57 लाख रुपए की ठगी….

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में साइबर ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश करने का लालच देकर एक युवती से 57 लाख रुपए की ठगी कर दी। पीड़िता ने इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ ठगी का शिकार?

राजपुर रोड निवासी युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 15 जुलाई को उन्होंने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें शेयर मार्केट में निवेश करने के बारे में जानकारी दी गई थी। विज्ञापन में कहा गया था कि सस्ते रेट पर शेयर खरीदकर मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके बाद युवती ने संपर्क किया और उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया, जिसमें पहले से 200 लोग जुड़े हुए थे।

ग्रुप के एडमिन ने युवती से संपर्क कर एक लिंक भेजा, जिसके जरिए उसे शेयर मार्केट संबंधी एक एप डाउनलोड कराया गया। एप पर निवेश करने के लिए युवती को बताया गया कि इसमें निवेश करने पर उसे बहुत अधिक मुनाफा होगा। युवती ने 22 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक कुल 57 लाख रुपए इस एप पर जमा कर दिए।

धनराशि न निकाल पाने पर हुआ खुलासा

जब युवती ने बाद में अपनी जमा की गई धनराशि को निकालने का प्रयास किया, तो उसे अपनी रकम वापस नहीं मिल सकी। उसने ग्रुप के एडमिन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया और उसे व्हाट्सएप ग्रुप से भी बाहर कर दिया। इस घटना के बाद युवती को एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गई है।

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए  मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपियों की पहचान करने के लिए प्रयास जारी हैं।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version