Uttar Pradesh
शादी से पहले ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन की मौत की खबर निकली फर्जी, हकीकत जानें….
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से पहले ब्यूटी पार्लर में सजने गई दुल्हन की मौत की खबर झूठी निकली। शुरुआत में यह खबर आई थी कि दुल्हन को हार्ट अटैक आया था और उसे इलाज के लिए मेरठ ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इस खबर ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया और शादी का आयोजन रद्द कर दिया गया था।
लेकिन पुलिस की जांच में कुछ और ही सामने आया। पता चला कि दुल्हन डॉ. सुषुम्ना शर्मा अपनी एक महिला मित्र के साथ ब्यूटी पार्लर से फरार हो गई थी। वह शादी नहीं करना चाहती थी और अपनी सहेली के साथ समय बिताना चाहती थी। पुलिस ने दोनों को झांसी से मध्य प्रदेश के मुरैना से बरामद किया।
शहर के शांतिनगर निवासी प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. भारत भूषण के बेटे डॉ. विजय भूषण की शादी डॉ. सुषुम्ना से होनी थी। शादी के दिन शाम को दुल्हन ब्यूटी पार्लर गई थी, जहां से उसकी मौत की झूठी खबर फैलाई गई। पुलिस ने महिला डॉक्टर डॉ. सुषुम्ना और उसकी मित्र को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
यह घटना अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां लोग इस झूठी खबर को लेकर हैरान हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों को जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
#Fakedeath, #Bridedisappearance, #Beautyparlorincident, #Heartattacknews, #Policeinvestigation