Pithauragarh

पिथौरागढ़ की निवेदिता कार्की ने मारी बाजी , नेशनल गेम्स में उत्तराखंड को बॉक्सिंग में दिलाया गोल्ड….

Published

on

पिथौरागढ़ : 38वें नेशनल गेम्स से उत्तराखंड के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। पिथौरागढ़ के मूनाकोट के रणुवा गांव की रहने वाली 16 वर्षीय निवेदिता कार्की ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य को गोल्ड मेडल दिलाया है। निवेदिता ने 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में हरियाणा की बॉक्सर कल्पना को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

निवेदिता के जोरदार पंचों ने हरियाणा की बॉक्सर को चित्त किया

उत्तराखंड की खेल प्रेमियों को नेशनल गेम्स के 11वें दिन यह खुशी मिली, जब पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स कॉलेज में हुए बॉक्सिंग मुकाबले में निवेदिता ने अपनी प्रतिद्वंदी को एकतरफा तरीके से हराया। मुकाबले से पहले उम्मीद थी कि यह मुकाबला कड़ा होगा, लेकिन निवेदिता के पंचों के सामने कल्पना टिक नहीं पाई। निवेदिता ने 5-0 के अंतर से मैच जीतकर स्वर्ण पदक जीत लिया और राज्य का नाम रोशन किया।

निवेदिता का संघर्ष और परिवार

निवेदिता कार्की, जो पहले पिथौरागढ़ के ‘द एशियन एकेडमी’ में पढ़ाई कर चुकी हैं, वर्तमान में देहरादून में अपनी माता-पिता के साथ रहती हैं। उनके पिता बहादुर सिंह कार्की इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां पुष्पा कार्की गृहिणी हैं। निवेदिता की सफलता उनके कड़े संघर्ष और परिवार के सहयोग का परिणाम है।

 

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version