Nainital
नैनीताल में अब ग्रीन टैक्स, टोल और पार्किंग के साथ खुली हवा में सांस लेना भी होगा महंगा
नैनीताल: पर्यटन नगरी नैनीताल घूमने आने वाले सैलानियों की जेब अब और ढीली होने वाली है। सरकार दिसंबर से बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने की तैयारी में है। इसके तहत जहां दोपहिया वाहनों को छूट दी जाएगी…वहीं चारपहिया वाहनों को 80 रुपये प्रतिदिन का अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा।
फिलहाल पर्यटकों को नैनीताल में प्रवेश के लिए टोल टैक्स (300) और पार्किंग शुल्क (500) देना पड़ता है। अब ग्रीन टैक्स लागू होने पर यह कुल 880 रुपये प्रतिदिन हो जाएगा। यानी केवल नैनीताल की ताज़ी हवा में सांस लेने के लिए भी सैलानियों को जेब ढीली करनी पड़ेगी।
नगर पालिका नैनीताल के ईओ रोहिताश शर्मा ने कहा कि सरकार पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से यह टैक्स लागू कर रही है। ग्रीन टैक्स की दरें अलग-अलग वाहनों के लिए तय की गई हैं। फिलहाल कार के प्रवेश पर 80 रुपये शुल्क रखा गया है और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही वसूली की जाएगी।
हालांकि पर्यटन कारोबारियों ने इस फैसले पर नाराज़गी जताई है। पर्यटन कारोबारी राजकुमार गुप्ता का कहना है कि पहले से ही टोल और पार्किंग शुल्क के कारण पर्यटक महंगाई महसूस कर रहे हैं। अब नया टैक्स उनके लिए बोझ बनेगा और पर्यटन कारोबार को नुकसान पहुंचाएगा।
वहीं पंगोट होटल एंड कैंप एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल का कहना है कि एक ओर सरकार ‘एक राष्ट्र-एक टैक्स’ की बात करती है…दूसरी ओर पर्यावरण के नाम पर नया टैक्स जोड़ रही है। पहले से ही नैनीताल में वाहन प्रवेश और पार्किंग महंगे हैं अब यह कदम पर्यटकों की संख्या घटा सकता है।
पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन कारोबार के संतुलन पर भी ध्यान देना होगा…ताकि सर्दियों और गर्मियों दोनों सीजन में सैलानियों का उत्साह बरकरार रहे।