Chamoli
नाबालिग से अश्लील हरकत: नंदानगर से गोपेश्वर तक लोगों में दिखा आक्रोश, बाजार बंद, इतनों पर मुकदमा दर्ज !
गोपेश्वर/नंदानगर – नंदानगर में नाबालिग को अश्लील इशारे करने के मामले में सोमवार को नंदानगर से गोपेश्वर तक लोगों में उबाल रहा। नंदानगर बाजार पूरे दिन बंद रहा और वाहनों का चक्का जाम रहा। दोपहर में स्वामी दर्शन भारती भी नंदानगर पहुंचे और लोगों के साथ नगर में जुलूस निकाला।
वहीं, गोपेश्वर में आधे दिन तक बाजार बंद रखकर व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने जुलूस निकाला। चमोली बाजार में महिलाओं ने जुलूस निकाला। उधर पुलिस आरोपी आरिफ खान को बिजनौर से गिरफ्तार कर चमोली लेकर आ गई है।
एसपी चमोली सर्वेश चमोली ने बताया कि आरोपी आरिफ पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। नंदानगर बाजार में भीड़ ने कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की थी। वीडियो के आधार पर तोड़फोड़ करने वालों को चिह्नित कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी कानून हाथ में न लें, कोई भी ऐसा कार्य न करें जो कानून के विरुद्ध हो।
बता दें कि नंदानगर में सैलून चलाने वाले युवक आरिफ ने क्षेत्र की एक नाबालिग को अश्लील इशारे किए थे। इसकी जानकारी लगने पर रविवार को नंदानगर में खूब बवाल हुआ था। गुस्साई भीड़ ने आरोपी समेत विशेष समुदाय के लोगों की सात दुकानों में तोड़फोड़ कर पूरे दिन बाजार बंद रहा।
सोमवार को भी नंदानगर बाजार बंद रहा और वाहनों का भी चक्का जाम किया गया। वाहन नहीं चलने से बाहर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के बावजूद गांवों से महिलाएं व पुरुष नंदानगर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने आरोपी आरिफ खान (26) निवासी ग्राम सोफतपुर थाना नांगल जिला बिजनौर को रविवार रात को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 79 बीएनएस व धारा 11(ए)/12 लैंगिक अपराध अधिनियम में मुकदमा दर्ज है। इधर, स्थानीय लोग विशेष समुदाय के तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि आरिफ को भगाने में इन लोगों ने सहयोग किया। जिससे लोगों में उनके खिलाफ भी आक्रोश है।
घटना को लेकर गोपेश्वर में भी लोगों में आक्रोश है। गोपेश्वर बाजार सोमवार सुबह पूरी तरह से बंद रहा। यहां सब्जी की दुकानें व मेडिकल स्टोर तक भी बंद रहे। जो दुकानें खुली थीं उनको जबरन बंद कराया गया। बस स्टेशन पर एक सब्जी की दुकान को बंद कराने के दौरान गुस्साए लोगों ने कुछ सब्जियों को भी फेंक दिया। इसके बाद व्यापारियों व आम लोगों ने मंदिर मार्ग से डीएम कार्यालय तक जुलूस निकाला।