Dehradun
26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सुनाई देगी वन्देमातरम की गूंज, शिक्षा विभाग जुटा तैयारियो मे
26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सुनाई देगी वन्देमातरम की गूंज, शिक्षा विभाग जुटा तैयारियो मे
देहरादून: 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में वंदेमातरम की गूंज सुनाई देगी। प्रदेश सरकार निर्देश पर शिक्षा विभाग के द्वारा बाकायदा आदेश भी जारी कर दिया गया है।वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती का कहना है कि सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि वंदेमातरम जो कि राष्ट्रीय गीत है वह 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर सुबह 9ः30 बजे सामूहिक रूप से गाया जाए, इस दौरान स्कूलों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत समेत कैबिनेट मंत्री, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी स्कूलों में मौजूद रहेंगे।उन्होंने कहा, संविधान दिवस 26 नवंबर को 21 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इसका गायन करेंगे।यह निर्देश राज्य के अंतर्गत संचालित सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी, सीबीएसई, आईसीएसई और सभी प्रकार के मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। स्कूल प्रबंधन को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रार्थना सभा में शिक्षक तथा छात्र दोनों पूर्ण अनुशासन के साथ सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का गायन करें।