Kotdwar
एनएच 534 पर कोटद्वार- दुगड्डा के बीच माँ दुर्गा मंदिर के पास मलवा आने से रास्ट्रीय मार्ग बाधित, आवाजाही बंद।
कोटद्वार- कोटद्वार दुगड्डा के बीच दुर्गा देवी मंदिर के निकट पहाड़ी से बोल्डर गिरने से रास्ता बंद हो गया है।अभी तक पांचवे मील के पास मलबा आने से बन्द हो रहा था….लेकिन अब एक नया डेंजर जोन ओर बन गया है। पहाड़ी से बड़े बड़े बोल्डर आने से 100 मीटर तक सड़क बंद हो चुकी है। पौड़ी व अन्य मार्गो से आने वाले वाहनों को दुगड्डा में रोक दिया गया।
आज सुबह पांच बजे कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर बोल्डर गिरने से बंद हो गया।फिलहाल सिद्धबली मंदिर के पास ही आवाजाही रोक दी गसी है। इस मार्ग पर 100 मीटर तक बोल्डर गिर हैं।
यह कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर नया डेंजर प्वाइंट बन है। संबंधित विभाग भी रास्ता खोलने की तैयारी में जुट गया है। विभागीय अधिक्कारियों के अनुसार रास्ता खोलने में लगभग 6 घंटे का समय लगेगा।