Dehradun

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर देहरादून में शिक्षा माफियाओं पर छापेमारी, कई बुक स्टोर्स पर कार्रवाई…

Published

on

देहरादून: मुख्यमंत्री के निर्देश पर देहरादून में शिक्षा माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की है। यह छापेमारी शहर के कई प्रमुख बुक स्टोर्स पर एक साथ की गई। अभिभावकों की लगातार शिकायतों के बाद, डीएम ने इस मामले का संज्ञान लिया और शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की दिशा में सख्त कदम उठाए।

चार टीमों की एक साथ कार्रवाई
मुख्य निर्देश पर जिला प्रशासन ने चार अलग-अलग टीमों का गठन किया, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट और तीन एसडीएम की अगुवाई में छापेमारी की गई। इन टीमों ने सुभाष रोड स्थित ब्रदर पुस्तक भंडार सहित अन्य बुक स्टोर्स पर कार्रवाई की। टीमों ने मौके से स्टॉक रजिस्टर और बिल बुक जब्त कर लिए।

SGST कार्रवाई
सुप्रिटेंडेंट जनरल ऑफ स्टेट टैक्स (SGST) की कार्रवाई संपन्न न होने तक बुक स्टोर्स पर दुकान संचालित नहीं करने का आदेश दिया गया है। ब्रदर पुस्तक भंडार पर कार्रवाई करते हुए दुकान का संचालन रोकने की चेतावनी दी गई है।

संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने यूनिवर्सल बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो और ब्रदर पुस्तक भंडार पर संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। इन बुक स्टोर्स पर स्कूलों और बुक सेलर्स के बीच गठजोड़ की लंबे समय से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर यह छापेमारी की गई।

जांच जारी
जिला प्रशासन ने कहा कि कार्रवाई अभी जारी रहेगी और कोई भी दोषी नहीं बचेगा। सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

#ChiefMinisterDhami #Dehradun #EducationalMafia #BookstoreRaids #DistrictAdministration

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version