Breakingnews

सीएम धामी के निर्देश पर राज्य सम्पत्ति विभाग ने जारी किया आदेश, उत्तराखंड निवास में अब आम लोग भी ठहर सकेंगे……

Published

on

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद, राज्य सम्पत्ति विभाग ने नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास में ठहरने के लिए पूर्व में जारी आदेश में संशोधन कर दिया है। अब आम लोग भी उत्तराखंड निवास में ठहरने की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने गुरुवार को राज्य सम्पत्ति विभाग को आदेश दिए थे कि उत्तराखंड निवास को आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने मीडिया में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए कक्ष आरक्षण से संबंधित शासनादेश में तत्काल संशोधन करने के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के नागरिकों को भी यदि कक्ष उपलब्धता के आधार पर जगह मिल सके, तो यह एक सुविधाजनक व्यवस्था होगी। साथ ही, मुख्यमंत्री ने कक्ष की दरों का पुनर्निर्धारण करने का भी आदेश दिया है, ताकि यह आम लोगों के लिए सुलभ और किफायती हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version