देहरादून – होली आने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। इस बार 25 तारीख को होली का त्योहार देशभर में जश्न के साथ मनाया जाएगा। इसी कड़ी में आज हम आपको भारत सरकार की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप होली के मौके पर आवेदन करके मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ उठा सकते हैं। भारत सरकार की इस शानदार स्कीम का नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना है। इस स्कीम की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2016 में की थी। इस योजना के अंतर्गत सरकार देश की गरीब महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर प्रदान कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक कई महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ दिया जा चुका है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में बीपीएल परिवार से जुड़ी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। वे महिलाएं जो इस स्कीम में आवेदन करने जा रही हैं। उनके पास बीपीएल कार्ड के साथ राशन कार्ड भी होना चाहिए।
इस स्कीम में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है। इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक की फोटोकॉपी, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज शामिल है।
अगर आप इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं। ऐसे में आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। स्कीम में आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।
आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/index.aspx पर विजिट करके सभी जरूरी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इस स्कीम में अपना आवेदन कर सकती हैं।