Uttar Pradesh

महिला सिपाही का एक थप्पड़ बना सिरदर्द, छह पुलिसकर्मी निलंबित, मामला जानकर अधिकारी भी चकराए !

Published

on

आगरा – आगरा के मंटोला थाना क्षेत्र स्थित आबकारी भवन में महिला और पुरुष आबकारी सिपाहियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। यह विवाद आबकारी विभाग में वसूली की रकम के बंटवारे को लेकर हुआ था। मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से की गई शिकायत के बाद शासन ने आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श कुमार से वसूली की रिपोर्ट मांगी।

आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त धर्मेंद्र नारायण की रिपोर्ट पर वसूली के इस खेल का पर्दाफाश हुआ, जिसके बाद शासन ने 6 सिपाहियों को निलंबित कर दिया। इन सिपाहियों में चार महिला और दो पुरुष सिपाही शामिल हैं।

निलंबित सिपाही और निरीक्षक

जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि छह सिपाहियों को निलंबित किया गया है, जिसमें एक सिपाही को प्रयागराज, तीन को मैनपुरी और दो को फिरोजाबाद से संबद्ध कर दिया गया है। इसके अलावा, चार निरीक्षकों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। इन निरीक्षकों में ट्रांस यमुना और एत्माददौला की आबकारी निरीक्षक अनुराधा कुमारी, न्यू आगरा और कमला नगर के निरीक्षक अमित पटेल, जगदीशपुरा और लोहामंडी के निरीक्षक इंद्रजीत गर्ग, और खेरागढ़ और कागारौल सर्किल के निरीक्षक आकाश तिवारी शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय से दुकानदारों द्वारा आबकारी सिपाहियों पर प्रति दुकान 1500 रुपये वसूलने का आरोप लगाया जा रहा था। यही रकम बंटवारे को लेकर महिला सिपाही और पुरुष सिपाही के बीच विवाद शुरू हुआ। महिला सिपाही ने पुरुष सिपाही को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा और पूरा विवाद उजागर हुआ।

राज्य शासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और छह सिपाहियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही विभागीय जांच भी जारी है।

 

Advertisement

 

 

 

 

 

#FemaleConstable, #PoliceOfficersSuspended, #CorruptionAllegations, #ExploitationofShops, #AbkariDepartmentDispute 

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version