Nainital

नैनीताल: ऑनलाइन गेमिंग से फ्रॉड कर रहे गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

Published

on

नैनीताल: ऑनलाइन गेमिंग से फ्रॉड करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अलग-अलग शहरों में रहने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज की तहरीर पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, डेबिट कार्ड व खातों में मोटी रकम के ट्रांसफर का डाटा मिला है।

ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बाहरी व्यक्ति लोगों को गेमिंग एप की जानकारी देकर उनके बैंक खाते व सिम कार्ड मांग रहे हैं। वो लोगों को बैंक खाता देने के एवज में खाते में आने वाली रकम का तीन प्रतिशत कमिशन के तौर पर देने का लालच दे रहे थे। सूचना मिलने के बाद ज्योलीकोट पुलिस चेकिंग अभियान में जुट गई। इसी बीच एक वाहन भुजियाघाट से ज्योलीकोट की ओर आता हुआ मिला।

जब वाहन को रोक कर पुलिस ने पूछताछ की तो वहां चालक समेत तीन लोगो पर उन्हें शक होने लगा। वाहन की तलाशी लेने के बाद अंदर बैग में मोबाइल, सिम कार्ड और डेबिट कार्ड बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जहाँ पर सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है।

चेकिंग के दौरान मिले लाखों की ठगी के सबूत

पूछतांछ के दौरान आरोपियों ने बतया कि वो बीते एक सप्ताह से वह क्षेत्र में रुके थे। मगर लोगों द्वारा बहुत पूछताछ करने के बाद उन्हें कोई भी खाता देने वाला व्यक्ति नहीं मिल सका। इसके अलावा वो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेक अकाउंट बनाकर लोगों को ठगते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से मिले खातों और अन्य दस्तावेजों की जांच के लिए साइबर सेल कर्मियों को बुलाया। जिसमें से एक आरोपी के खाते से लाखों के लेन-देन की पुष्टि हुई है।

एसएसपी ने बताया कि मामले में लालकुआं हाउसिंग अलवर राजस्थान निवासी शुभम गुप्ता, पुख्ता बाजार जहांगिराबाद बुलंदशहर निवासी पियूष गोयल, मोदीनगर गाजियाबाद निवासी ऋषभ कुमार, महावीरापुर सेक्टर पांच गुरुग्राम निवासी मोहित राठी को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version