Sports

रानीखेत में ओपन टेनिस कुमाऊं कप प्रतियोगिता का आयोजन , 11 अप्रैल से होगा शुभारम्भ |

Published

on

उत्तराखंड, रानीखेत  :  नगर  में ओपन टेनिस कुमाऊं कप प्रतियोगिता 11 अप्रैल से शुरू होगी। दो दिनी प्रतियोगिता का उद्घाटन केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके यादव और एसएसबी डीआईजी डॉ. ओबी सिंह करेंगे। वहीँ प्रतियोगिता रानीखेत क्लब मै आयोजित की जायेगी। यहां आयोजित बैठक में बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में खेली जाएगी। इसमें ओपन और 60 वर्ष की आयु से ऊपर खिलाड़ी भाग लेंगे।

जानकारी के अनुसार रानीखेत, नैनीताल, रुद्रपुर, हल्द्वानी, रामनगर की टीमों के कुल 53 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता में सबसे कम 17 वर्ष के रामनगर निवासी मानस तिवारी जबकि सबसे अधिक 78 वर्ष के वरिष्ठ खिलाड़ी और पूर्व क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल जीएल साह भाग लेंगे। आयोजन के लिए केआरसी, एसएसबी, हैड़ाखान ट्रस्ट, छावनी परिषद, होटल एसोसिएशन सहित तमाम संस्थान सहयोग कर रहे हैं। उत्तराखंड टेनिस टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया किप्रतियोगिता रानीखेत क्लब में होगी । प्रतियोगिता के निर्णायक महिराज माहरा व ललित बिष्ट रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version