देहरादून: उत्तराखंड में परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने और जनता को सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से संभागीय परिवहन प्राधिकरण ने सिटी बसों और ओमनी वैन के संचालन के लिए कई नए रूट जारी किए हैं। खास बात यह है कि देहरादून स्थित रायपुर से झाझरा तक सिटी बसों का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है, जो लंबे समय से बंद था। इसके साथ ही हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बसों के संचालन के लिए नए रूट तय किए गए हैं।
संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के प्रशासनिक अधिकारी सुनील शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रायपुर से झाझरा के बीच बसों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा, जिसके तहत यह बसें झाझरा से सुद्धोवाला, प्रेमनगर, बल्लूपुर, घंटाघर, परेड ग्राउंड, सर्वे चौक और लाडपुर होते हुए रायपुर पहुंचेंगी। इसके अलावा, आईएसबीटी से रिस्पनापुल, परेड ग्राउंड, बल्लूपुर चौक और बल्लीवाला होते हुए बसों का नया सर्कुलर रूट तय किया गया है। इस मार्ग पर पहले बसों का संचालन बंद था, जो अब फिर से शुरू हो जाएगा।
इसके अलावा, हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी नए रूट तैयार किए गए हैं, जिससे इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। नए रूटों के शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी और इन क्षेत्रों में परिवहन की समस्या को हल किया जा सकेगा।
#DehradunTransport #CityBuses #OmniVans #TransportRoutes #RaiPurToJhajra #HaridwarTransport #PublicTransport #UttarakhandNews #TransportReforms #Uttarakhand