Dehradun
देहरादून में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 14 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे
देहरादून: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद देहरादून जिले में 14 अगस्त को सभी कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है।
भूस्खलन और त्वरित बाढ़ की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से संवेदनशील और आपदा-प्रवण क्षेत्रों में सतर्क रहने की अपील की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अधिकारियों को हालात पर करीबी नजर बनाए रखने और जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।