Haldwani
ड्यूटी में लापरवाही पर चौकी प्रभारी और कांस्टेबल सस्पेंड, SSP मीणा की सख्त कार्रवाई….
हल्द्वानी: नैनीताल जिले में पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और ड्यूटी में लापरवाही के मामलों पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को राजपुरा चौकी प्रभारी एसआई नरेंद्र कुमार और पुलिस लाइन के कांस्टेबल सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया।
क्या है मामला:
एसआई नरेंद्र कुमार को एक आत्महत्या की घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को न देने और साक्ष्य न जुटाने जैसे गंभीर कर्तव्यहीनता के कारण निलंबित किया गया।
कांस्टेबल सुनील कुमार को लगातार ड्यूटी से गैरहाजिर रहने और कई चेतावनियों के बावजूद अनुशासनहीनता दिखाने पर निलंबित किया गया। उनके मामले में प्रतिसार निरीक्षक पर भी विभागीय जांच शुरू की गई है।
SSP का सख्त संदेश:
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि पुलिस का अनुशासन और कर्तव्य सर्वोपरि है। किसी भी तरह की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को निष्ठा और ईमानदारी से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए हैं।
3 दिन में 4 सस्पेंशन:
बता दें कि बीते 3 दिनों में यह चौथा निलंबन है। इससे पहले महिला दारोगा और एक ट्रैफिक कांस्टेबल को भी अनुशासनहीनता और पक्षपात के आरोप में सस्पेंड किया गया था।
#PoliceSuspension #DutyNegligence #NainitalSSPAction #DisciplinaryAction #UttarakhandPoliceNews