Breakingnews
दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा के परिजनों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, सीएम धामी ने हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन
Pankaj Mishra Case : दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा की पत्नी लक्ष्मी मिश्रा और उनके भाई अरविंद मिश्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने दिवंगत पत्रकार से जुड़े घटनाक्रम की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।
Table of Contents
Pankaj Mishra Case में सीएम ने दिया हरसंभव सहायता आश्वासन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार शोक संतप्त परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि इस प्रकरण में विधि सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
सीएम धामी ने परिजनों को विश्वास दिलाया कि मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
Pankaj Mishra Case में दो आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें कि Pankaj Mishra Case में दो लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। दिवंगत पत्रकार पंकज मिश्रा के भाई अरविंद मिश्रा और पत्नी ने कई आरोप लगाते हुए दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। देहरादून पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद आरोपी अमित सहगल और उसके अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है।