धुमाकोट: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने और नशा तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस अभियान के तहत कार्रवाई जारी है।
इसी सिलसिले में धुमाकोट पुलिस टीम चेकिंग के दौरान शंकरपुर चेकपोस्ट पर संदिग्ध व्यक्ति को देखा। पुलिस को शक होने पर व्यक्ति के बैग की तलाशी ली गई, जिसमें से 18 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी राज मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया।
उक्त अभियुक्त के खिलाफ थाना धुमाकोट में मु0अ0सं-04/25, धारा-8/20/29 NDPS Act के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
#PauriPolice, #DrugSmuggling, #Cannabis, #Arrest, #NDPSAct