Dehradun

आयुक्त पद से हटाए गए पीसीएस अधिकारी चंद्र सिंह धर्मशक्तू, शासन ने जारी किया आदेश…

Published

on

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए पीसीएस अधिकारी चंद्र सिंह धर्मशक्तू को गन्ना एवं चीनी आयुक्त पद से हटा दिया है। खास बात यह है कि उन्हें किसी नई जिम्मेदारी से भी फिलहाल नहीं जोड़ा गया है। धर्मशक्तू के खिलाफ लंबे समय से विभागीय कर्मचारियों द्वारा शिकायतें दर्ज कराई जा रही थीं, जिनके आधार पर यह कदम उठाया गया है।

शासन स्तर पर कार्मिक विभाग के अनु सचिव नागेश सिंह नेगी द्वारा जारी आदेश में कार्य हित को प्राथमिकता देते हुए पीसीएस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि अधिकारी जल्द से जल्द अपना कार्यभार छोड़कर शासन को इसकी सूचना उपलब्ध कराएं।

सूत्रों के अनुसार, कर्मचारी संघों ने अधिकारी के व्यवहार को लेकर कई बार नाराज़गी जाहिर की थी, और अपनी शिकायतें सीधे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंचाई थीं। हाल ही में मुख्यमंत्री के उधम सिंह नगर दौरे के दौरान भी यह मामला उठाया गया था। माना जा रहा है कि इन्हीं शिकायतों के मद्देनज़र शासन ने यह निर्णय लिया है।

फिलहाल, पीसीएस धर्मशक्तू को कोई नई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उनकी नई तैनाती को लेकर अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।

इस बीच, प्रदेश में अधिकारियों की तबादला सूची को लेकर हलचल तेज है। मुख्यमंत्री स्तर पर इस पर मंथन किया जा रहा है। कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली जाएंगी और कुछ की कम भी की जा सकती हैं। हालांकि, तबादला सूची अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है और मुख्यमंत्री स्तर पर लंबित है

#PCSOfficer #TransferNews #Uttarakhand #GovtOrder #Dharmashaktu

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version