हरिद्वार – हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में पानी के नए कनेक्शनों के बिल कुछ लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। यहां गणपति धाम और आसपास की कालोनियों में पेयजल निगम की ओर से दिए गए नए कनेक्शनों में कुछ घरों में पानी के दो महीने के बिल हजारों में आए हैं। बढ़े हुए ये बिल पांच-दस हजार से लेकर 45 हज़ार तक के आए हैं। इतना भारी भरकम बिल देखकर लोग हैरान है। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने पेयजल निगम के कार्यालय पर नारेबाजी भी की।
उपभोक्ता पेयजल निगम से सही बिल देने की मांग कर रहे हैं। वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नए कनेक्शनों में पानी की खपत पता करने के लिए मीटर लगाए गए हैं। मीटर में जो रीडिंग आई है उसी के अनुसार बिल जनरेट हुए हैं। कुछ उपभोगताओ ने पानी की पुरानी लाइन बंद नहीं कराई है। जिसमें लगातार उनकी पानी की सप्लाई जारी है। इसलिए बिल इतना ज्यादा बढ़ कर आया है।