जसपुर : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। काशीपुर के ग्राम बांसखेड़ा निवासी एक परिवार पिकअप गाड़ी में बच्चों का मुंडन कराकर हरिद्वार से वापस घर जा रहे थे। इस दौरान, कुंडा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर पट्टी चौकी के समीप बाइक सवार को बचाने के प्रयास में उनकी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में गाड़ी में सवार 10 लोग, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे, घायल हो गए। सूचना मिलते ही आपातकालीन 108 सेवा और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गए। घायल लोगों को जसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया।
घायलों का हालचाल जानने के लिए पुलिस प्रशासन भी अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. गुल नवाज सिद्दीकी ने घायल मरीजों का इलाज शुरू किया। गंभीर हालत में तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि मामूली रूप से घायल अन्य मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
#PickupAccident #Injured #EmergencyResponse #Hospitalized #PoliceInvestigation