Accident
पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
Pithoragarh Accident News: पिथौरागढ़ में अनियंत्रित होकर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक की मौत
मुख्य बिंदु
Pithoragarh Accident News: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में चंडाक मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे से इलाके में सनसनी मच गई है। यहां एक वाहन अनियंत्रित होकर पहले एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरा और उसके बाद नीचे गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे घायल युवक का इलाज जारी है।
Vardani Park Accident
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये हादसा आज दोपहर करीब डेढ़ बजे चंडाक मोटर मार्ग पर वरदानी पार्क के निकट हुआ। बताया जा रहा है कि एक जीप वाहन को पार्क करते हुए ये दुर्घटना हुई है। संतुलन बिगड़ने के कारण वाहन करीब 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरा। इसके बाद वाहन सड़क से नीचे लुढ़क गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि वाहन के दो भाग हो गए।
हादसे से इलाके में मातम पसरा हुआ है
वाहन के गिरते ही मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। हादसे में वाहन सवार दो युवक मोहित जोशी और विनय वल्दिया गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। साथ ही एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया। सूचना मिलते ही तहसीलदार सदर, पुलिस, एसडीआरएफ और एंबुलेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।
हादसे में एक युवक की मौत, दूसरे का उपचार जारी
स्थानीय लोगों और राहत टीम की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मोहित जोशी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल विनय वल्दिया का अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि मोहित जोशी अविवाहित था और पिथौरागढ़ नगर के जीआईसी रोड क्षेत्र में एक लाइब्रेरी का संचालन करता था। इस दुखद घटना से उसके परिवार और परिचितों में गहरा शोक है।
हादसे में मौत
मोहित जोशी (उम्र 28 वर्ष), निवासी — पिथौरागढ़
हादसे में घायल
विनय वल्दिया (उम्र 22 वर्ष), निवासी — पिथौरागढ़