Pithauragarh

पिथौरागढ़: एनएच पर भारी भूस्खलन, संतोला में एनएच बंद सैकड़ो यात्री फंसे भूस्खलन जारी !

Published

on

पिथौरागढ़ –  मंगलवार सुबह 9:00 के लगभग लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच में संतोला के पास अचानक भारी भूस्खलन हो गया। भूस्खलन से बड़ी मात्रा में मलवा एनएच पर आ गिरा…जिसके चलते एनएच बंद हो गया है। जिसके चलते दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई है,और सैकड़ो यात्री एनएच बंद होने से फंस गए हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह जोरदार आवाज के साथ अचानक भारी भूस्खलन हुआ और बड़ी मात्रा में मलवा एनएच पर आ गया है उन्होंने बताया मलवे से एनएच बुरी तरह बंद हो गया। भूस्खलन लगातार जारी है।

वही एनएच के अधिकारियों के मुताबिक एनएच खोलने के लिए मशीन भेज दी गई है पर लगातार पहाड़ी से मलवा आने से एनएच खोलने में दिक्कते आ रही है…लेकिन एनएच खोलने का प्रयास जारी है हालांकि एनएच खुलने में अभी समय लग सकता है।

वहीं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दीपेंद्र सिंह अधिकारी ने एनएच के अधिकारियों की लापरवाही बताया है उन्होंने कहा एनएच के द्वारा सिर्फ दो मशीने सड़क खोलने के लिए लगाई है जो कि नाकाफी है 3 घंटे से ऊपर का समय बीत चुका है…लेकिन अभी तक एनएच को खोला नहीं जा सका है एनएच मे सैकड़ो यात्री फंसे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version