Pithoragarh
पिथौरागढ़ में युवा ग्राम प्रधान की खाई में गिरने से मौत, कई घंटों बाद मिला शव
Pithoragarh News : पिथौरागढ़ में एक युवा ग्राम प्रधान की पहाड़ी से गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। इस हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
Table of Contents
Pithoragarh में युवा ग्राम प्रधान की खाई में गिरने से मौत
सीमांत जिले Pithoragarh में दर्दनाक हादसा हो गया। तेजम तहसील के रिगुनिया गांव के युवा ग्राम प्रधान रमेश थापा की खाई में गिरने से मौत हो गई। जवना बेटे की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं मृतक के बच्चों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
पेयजल स्त्रोत में पानी लगाने गया था मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय ग्राम प्रधान रमेश थापा मंगलवार शाम पानी ना आने के कारण घर से एक किलोमीटर दूर स्थित पेयजल स्त्रोत में पानी लगाने गया था। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण खाई में गिरकर उसकी मौत हो गई।

काफी देर तक जब रमेश घर नहीं लौटा तो परिजन गांव वालों के साथ ढूंढने के लिए निकलने। खोजबीन के दौरान रमेश गहरी खाई में मृत अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान रमेश के पेट में गंभीर चोटें आईं थी।
ग्राम प्रधान की मौत से गांव में पसरा मातम
35 वर्षीय ग्रामप्रधान की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतक के बूढ़े पिता भवान सिंह, माता पुष्पा थापा, पत्नी भावना देवी, 12 वर्षीय पुत्री किरण और नौ वर्षीय पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों का कहना है कि रमेश मददगार और मिलनसार व्यक्ति थे। हमेशा लोगों की मदद करते थे। बुधवार को गमगीन माहौल में रामगंगा नदी घाट पर उनका अंतिमन संस्कार किया गया।