Breakingnews
पिथौरागढ़ में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पहले गला घोंटा फिर किए चाकू से कई वार
Pithoragarh News : मामूली विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या, खुद पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर किया
Pithoragarh News : सीमांत जिले पिथौरागढ़ से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने पहले अपनी पत्नी का गला घोंटा और फिर उस पर चाकू से कई वार किए। जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Table of Contents
Pithoragarh में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
पिथौरागढ़ नगर के जाखनी में महिला की उसके ही पति ने निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। मिली जानाकीर के मुातबिक आरोपी ने पहले अपनी पत्नी के दुपट्टे से उसका गला घोंटा और फिर बेहोश होने पर उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
झूलाघाट के कानड़ी में किराए पर रहता था परिवार
बताया जा रहा है कि आरोपी राजू कुमार का परिवार Pithoragarh जिले के झूलाघाट के कानड़ी स्थित जाखनी में किराए के मकान में रहता था। जहां उसकी पत्नी नीलम और 15 वर्षीय बेटे, 13 वर्षीय बेटी रहती थी। जबकि वो खुद पुणे में गार्ड की नौकरी करता था।

पहले गला घोंटा फिर किए चाकू से कई वार
कुछ दिन पहले ही वो पुणे से घर लौटा था। शनिवार सुबह उसका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने गुस्से में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसने पहले पत्नी के दुपट्टे से उसका गला घोंटा और फिर जब पत्नी बेहोश हो गई तो उस पर चाकू से एक के बाद एक कई वार कक उसकी हत्या कर दी।
खुद थाने पहुंच दी घटना की जानकारी
पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति खुद ही थाने पहुंचा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और घटनास्थल पहुंची। जहां देखा कि महिला की लाथ खून से लथपथ पड़ी थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।