Accident

पिथौरागढ़: गंगोलीहाट में टिप्पर दुर्घटना, दो की मौत, दो घायल !

Published

on

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट थाना क्षेत्र में ग्राम कोठेरा के समीप एक टिप्पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गंगोलीहाट, हीरा सिंह डांगी, मय रैस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और पाया कि टिप्पर संख्या UK 05 CA 1146 सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गिरा हुआ है।

वाहन में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान भूपेन्द्र सिंह (38 वर्ष), निवासी मल्लाधुरा, खिरमाण्डे और कृष्णा सिंह नेगी (30 वर्ष), निवासी सुरखाल के रूप में हुई। जबकि घायल योगराज सिंह और राजेन्द्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की मदद से सभी को खाई से निकाला और मुख्य सड़क पर लाकर उन्हें गंगोलीहाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।

मृतकों के शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने घटना के संबंध में अग्रिम जांच और वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#Gangoliath, #Tipperaccident, #Rescueoperation, #Fatalities, #Policeinvestigation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version