Crime
देहरादून जेल में बनी प्लानिंग: टिहरी में मर्डर – पुलिस ने किया बड़ा खुलासा…
टिहरी: जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र स्थित डैक्कन वैली सोसाइटी में हुए व्यापारी नितिन देव की हत्या की सनसनीखेज साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में छानबीन की और हत्या की साजिश के प्रमुख आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया।
पुलिस जांच में यह सामने आया कि नितिन देव के खिलाफ एक बलात्कार और पोक्सो मामले में सख्त पैरवी करने के कारण आरोपी विपिन ने बदला लेने की योजना बनाई थी। विपिन की मुलाकात कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह से हुई, जिसने हत्या की सुपारी बिहार के अपराधी बिमलेश उर्फ विकास को दी। बिमलेश और उसके दो शूटरों ने नितिन देव की हत्या की पूरी साजिश को अंजाम दिया।
इस शानदार अनावरण के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने टिहरी पुलिस टीम को 50,000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही फरार शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
टिहरी गढ़वाल में हुए व्यापारी नितिन देव की गोली मारकर हत्या की साजिश को देहरादून जेल में रचा गया था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बताया कि नितिन देव ने विपिन के खिलाफ बलात्कार और पोक्सो मामले में सख्त पैरवी की थी, जिससे विपिन ने बदला लेने की ठानी।
जेल में विपिन की मुलाकात कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह से हुई, और दोनों ने मिलकर बिहार के अपराधी बिमलेश उर्फ विकास को हत्या की सुपारी दी। बिमलेश ने नितिन देव की रेकी की और अपने दो शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने गहन छानबीन के बाद बिमलेश को बिहार से गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा इस जघन्य अपराध को सुलझाने के लिए पुलिस महानिदेशक ने टिहरी पुलिस टीम को 50,000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
#ContractKilling #JailConspiracy #BusinessmanMurder #ShooterArrested #TehriCrimeNews