Dehradun
पीएम मोदी ने उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों के 554 रेलवे स्टेशनों की बिल्डिंग का किया शिलान्यास, सीएम धामी ने जताया आभार।
देहरादून – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोटद्वार,काशीपुर और टनकपुर रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिग और फुट ओवर ब्रिज का आज वर्चुअली शिलान्यास किया गया… पीएम वीसी के जरिए कार्यक्रम से जुड़ें और उत्तराखंड के कोटद्वार रेलवे स्टेशन समेत दूसरे प्रदेशों के 554 रेलवे स्टेशनों की बिल्डिंग का शिलान्यास किया गया।

इस दौरान रेलवे स्टेशन में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सांसद तीरथ सिंह रावत मौजूद रहे … रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग भव्य और सौन्दर्यकरण के साथ बनाई जा रही है जिसमें यात्रियों के बैठने से लेकर लिफ्ट की भी व्यवस्था होगी साथ ही नई इमारत में आधुनिकता से लैस प्रतीक्षालय और लाउंज की भी व्यवस्था होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ₹41 हजार करोड़ की 2 हजार से अधिक रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व एवं दूरदर्शिता के परिणामस्वरूप विगत 10 वर्षों में रेलवे कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर को नया विस्तार मिला है। रेलवे के क्षेत्र में आज यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा 554 अमृत भारत स्टेशनों की सौगात में देवभूमि उत्तराखण्ड के तीन रेलवे स्टेशनों कोटद्वार, काशीपुर जंक्शन और टनकपुर के पुनर्विकास का शिलान्यास भी शामिल है। समस्त उत्तराखण्डवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का कोटिशः आभार ! अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का आधुनिक तरीके से पुनर्विकास करते हुए स्टेशन की दीर्घकालिक आवश्यकताओं व यात्रियों की प्रत्येक जरूरत का ध्यान रखा जाएगा। बेहतर जन सुविधाओं की उपलब्धता भी मोदी की गारंटी से ही सम्भव हो रही है और यह नए भारत की पहचान बन रही है।