Crime

चुनावी माहौल पर पुलिस की कड़ी निगरानी , 10 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार….

Published

on

पिथौरागढ़ : नगर निकाय चुनावों के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संचालन के लिए पिथौरागढ़ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी पिथौरागढ़ के सुपरविजन में चुनावी माहौल पर कड़ी निगरानी रखने का प्रभाव दिखने लगा है। कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के एक बड़े खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे चुनावी माहौल को बिगाड़ने की तस्करों की साजिश नाकाम हो गई है।

पुलिस कप्तान श्रीमती रेखा यादव द्वारा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत पुलिस ने जनपद के सभी एंट्री प्वाइंटों पर सघन चेकिंग और नाकाबंदी शुरू की है। कल देर शाम को कोतवाली पिथौरागढ़ के एसएचओ श्री ललित मोहन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाखनी तिराहे के पास एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार (UK 04R 2002) को रुकवाकर जांच की। इस दौरान कार से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

पुलिस ने आरोपी प्रदीप महर, पुत्र स्व0 श्री चंचल सिंह, निवासी जाखनी पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार को भी सीज कर दिया गया है।

पुलिस कप्तान श्रीमती रेखा यादव ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे द्वारा की जा रही यह कार्रवाई जनपद में अवैध शराब के कारोबार को समाप्त करने में सहायक होगी। हम चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह से शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।”

बरामदगी

  • 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
  • 1 स्कॉर्पियो कार (UK 04R 2002)
  • शराब की कीमत: लगभग 1 लाख रुपये

अभियुक्त

  • प्रदीप महर, पुत्र स्व0 श्री चंचल सिंह, निवासी जाखनी पिथौरागढ़

 

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version