Crime

मुंबई पुलिस के एसपी बनकर बुजुर्ग दंपती से 44 लाख रुपये ठगे, दो दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट…

Published

on

देहरादून: एक अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई पुलिस का एसपी बनकर बुजुर्ग दंपती से 44 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने डर दिखाकर उन्हें दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर शनिवार को साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

अजबपुर निवासी सुनील कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ घर पर अकेले रहते थे। 20 अप्रैल को उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। व्यक्ति ने खुद को मुंबई पुलिस का एसपी बताते हुए कहा कि उनके नाम से नरेश गोयल नाम के युवक ने बैंक खाता खोला है और वह मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संलिप्त है। आरोपी ने कहा कि नरेश के लोग उनकी निगरानी कर रहे हैं और उनके घर के पास मुंबई पुलिस के लोग सिविल वर्दी में खड़े हैं। उसने कहा कि अगर वे घर से बाहर जाएं तो फोन ऑन करके जाएं, ताकि उनकी लोकेशन ट्रैक की जा सके।

इस डर से, सुनील कुमार और उनकी पत्नी घबराए और 21 अप्रैल को आरोपी की बातों में आकर 10 लाख रुपये उसके बताए खाते में जमा कर दिए। फिर, 22 अप्रैल को आरोपी ने और चार लाख रुपये की मांग की, जिसे सुनील ने भेज दिया। 23 अप्रैल को आरोपी ने 30 लाख रुपये और मांगे, और इसी दौरान सुनील को ठगी का अहसास हुआ।

डीएसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है।

#FakeSPScam #DigitalArrestFraud #DehradunCyberCrime #44LakhRupeesStolen #MumbaiPoliceImpersonation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version